हर पल में एक उदासी है तेरे चले जाने के बाद,
हर लम्हा थोडा बाकी है तेरे चले जाने के बाद॥
आँखों में अब नींद नहीं, बस हर दम थोडा
पानी है,
कभी भीगी तेरी याद में कभी सारी रात जागी हैं तेरे चले जाने
के बाद॥
बाकि कुछ क्यूँ याद नहीं बस तेरे साथ के पलों के सिवा? क्या ज़िन्दगी उतनी ही थी
जिसे में खुल के जिया?
जी रहा हूँ उन्ही पलों को तेरे साथ बार बार, बस ज़िन्दगी इतनी ही बाकी है तेरे चले जाने के बाद॥
सभी खुशबुओं में बिखर कर तेरी खुशबू को ढूंढ रहा हूँ, उन्ही रास्तों से गुज़र कर तुझे हर जगह मैं तुझे ढूंढ रहा हूँ,
तेरी ही तलाश जारी है तेरे चले जाने के बाद॥
हर पल में एक उदासी है तेरे चले जाने के बाद,
हर लम्हा थोडा बाकी है तेरे चले जाने के बाद॥