जिंदा रह के भी कौन
जिंदा है यहाँ ?
जीना चाह के भी कौन
जिया है यहाँ ?
अपना हक समझ कुछ
सपने देख बैठे,
पर पाके भी उन्हें
कौन पाया है यहाँ ?
बदलती है ज़िन्दगी
बदलना उसूल है शायद,
पर सब कुछ बदल के
भी, कौन बदल पाया है यहाँ ?
तुझे रोकना चाहता
हूँ दिलों जान से,
पर जाने वाले को कौन
रोक पाया है यहाँ ?
कशिश रहेगी तेरे दिल
में भी ज़िन्दगी भर,
मुझसा प्यार कौन कर
पायेगा यहाँ ?
अभी भी वक़्त है लौट
आ,
गुजरा वक़्त कौन लौटा
पाया है यहाँ ?
- अविनाश